नई दिल्ली। एजेंसी
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों की जमा राशि में 2019 के बाद से गिरावट आई है. हालांकि वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि उन्होंने स्विस बैंक के अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा मांगा है.इसके अलावा स्विस बैंक के अधिकारियों से साल 2020 में जमा हुई धनराशि (किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा दोनों ही) में आए बदलाव की संभावित वजह की भी जानकारी मांगी गई है.
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भारतीयों द्वारा जमा की गई राशि आधी रह गई है. लेकिन मंत्रालय ने इस संबंध में कोई भी आँकड़ा नहीं दिया.स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के आँकड़ों के हवाले से 17 जून को ख़बर दी थी कि भारतीयों और यहाँ की कंपनियों का स्विस बैंकों में जमा धन 2020 में 13 साल में सबसे अधिक 2.55 अरब स्विस फ्रैंक या 20700 करोड़ रुपए हो गया है. ये पैसे भारत स्थित ब्रांचों और अन्य वित्तीय संस्थानों के ज़रिए भी भेजे गए हैं. स्विटज़रलैंड के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को वार्षिक डेटा जारी किया था.साल 2019 के अंत में स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा 6625 करोड़ रुपए था. पिछले दो सालों में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन साल 2020 में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. पिछले 13 सालों में यह सबसे बड़ा उछाल है.