आधुनिक एजेंसी के गोदाम में छापे, अवैध रिफ्लिंग करते तीन गिरफ्तार
देहरादून।
राजधानी देहरादून में अवैध गैस रिफ्लिंग का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जोगीवाला स्थित आधुनिक गैस एजेंसी के गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान तीन युवक गोदाम के पीछले हिस्से में अवैध तरीके से गैस रिफ्लिंग करते मिले। इनके कब्जे से रिफ्लिंग के उपकरण बरामद हुए हैं। टीम ने नेहरू कालोनी थाना में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पिछले कई दिनों से आधुनिक गैस एजेंसी के खिलाफ जिलापूर्ति को गोदाम से अवैध रिफ्लिंग की शिकायत मिल रही थी। शिकायत को जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने गोपनीय चांज पड़ताल की तो शिकायत सही पाया गया। इसी आधार पर डीएसओ ने मंगलवार को तत्काल एक टीम गठित कर वह स्वयं एजेंसी के गोदाम में छापेमारी की। डीएसओ ने बताया कि टीम गोदाम पहुंची तो एक ट्रक गेट के ठीक सामने खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद टीम गोदाम के अंदर पहुंची तो मुख्य गेट से अंदर जाने का रास्त नहीं मिला। क्योंकि मुख्य गेट पर खाली तथा भरे सिलेंडरों को क्रम बध तरीके से सजा कर रखा हुआ था। टीम को शक हुआ। जिसके बाद ये लोग जैसे तैसे अंदर घूसे तो वहां हड़कंप मच गया। तीन युवक गोदाम के पीछले हिस्से में बैठकर अवैध रिफ्लिंग कर रहे थे। टीम ने तत्काल तीनों को हिरासत में लिया और गैस रिफ्लिंग के उपकरण को बरामद किया। जिलापूर्ति की टीम ने तीनों युवकों हरिकेष, राजू तथा मनोज के खिलाफ नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उधर डीएसओ ने बताया कि गैस एजेंसी के खिलाफ तेल कंपनी को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है। कंपनी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। टीम में जिलापूर्ति के अलावा जिलापूर्ति का प्रशिक्षण ले रहे मुकेश पाल, पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली, पूर्ति निरीक्षक विवेक शाह, पूर्ति निरीक्षक अजय रावत, प्रशांत बिष्ट आदि मौजूद रहे।