मॉर्निंग वॉक पर निकले एमएनए ने सफाई व्यवस्था को परखा
एमएनए जितेंद्र कुमार ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के दिए निर्देश
रुड़की। नए मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को परखा। कई क्षेत्रों का भ्रमण भी किया। हालांकि इस दौरान तमाम जगहों पर सफाई कर्मी अपने ड्यूटी कार्य में मिले। मुख्य नगर आयुक्त (एमएनए) ने सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। कुछ जगहों पर कूड़े के ढेर को देखते हुए उन्होंने नाराजगी भी दर्ज की।
मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरसात से पहले सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई की जानी है। इसके लिए चार जेसीबी की मदद से नाला गैंग को मैदान में उतारा गया है। इसी क्रम में वह गुरुवार सुबह टहलने के लिए अलग अलग क्षेत्रों में निकले। पनियाला रोड, रामपुर चुंगी आदि क्षेत्रों में नाला सफाई का जायजा लिया। इस दौरान तमाम जगह नाला गैंग नालों की सफाई करते हुए मिले। उन्होंने सभी को सही तरीके से नालों की सफाई के निर्देश दिए। कुछ जगहों पर गंदगी भी देखने को मिला। वह सीधे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को मौके से फोन किया। जिसके तुरंत बाद उस जगह से कूड़े को हटाया गया और नाले की सफाई की गई। इधर, जैसे ही सेनेटरी इंस्पेक्टरों को पता चला कि एमएनए साहब सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्र में निकले हैं वह सक्रिय हो गए। तत्काल अपने अपने इलाकों में सफाई कर्मियों को फोन कर इस संबंध में उन्हें अवगत कराया। एमएनए ने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए।