विधायक उमेश ने 151 कन्याओं का कराया सामुहिक विवाह

कलियर। मेंहवड़ कलां के क्रिकेट मैदान में 151 कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया गया। ये विवाह खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा कराया गया। विवाह कार्यक्रम में हरिद्वार, देहरादून, खानपुर, नारसन सहित कई विधानसभा से लेकर उत्तर प्रदेश तक के लोग अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में पहुंचे थे । सभी निर्धन कन्याओं का विवाह उनके रीति रिवाज के अनुसार कराया गया। विधायक उमेश कुमार और उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया।
इस मैदान में करीब 50 मंडप बनाए गए थे। जिसमें सभी हिंदू बेटियों का पुरोहितों द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। वहीं मुस्लिम लड़कियों के निकाह के लिए भी अलग से व्यवस्था कराई गई थी । सभी बेटियों के दहेज का सामान वाहनों के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों से आए वर वधुओं का सामान भी ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि इस तरह के नेक कार्य उनके द्वारा लगातार आगे भी किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह गरीबों की मदद और क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हरसंभव प्रयास लगातार कर रहे हैं। आयोजन स्थल के आसपास तथा इस इलाके में पूरे दिन जाम की स्थिति रही। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुटी रही।