तटबंधों के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर भड़के मंत्री सतपाल महराज
रुड़की। सिंचाई मंत्री सतपाल महराज खानपुर विधानसभा में तटबंधों का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर पूर्व में कराए गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने आगामी बरसात से पहले खानपुर के चार मुख्य नए तटबंधों को तैयार करने की घोषणा की। जिससे खादर क्षेत्र को जलमग्न होने से बचाया जा सके।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि उनके आमंत्रण पर बुधवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महराज यहां पहुंचे थे। बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने यहां की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद मंत्री ने वादा किया था कि वह स्थलीय निरीक्षण करने आएंगे। इसी क्रम में मंत्री ने विधायक उमेश कुमार को साथ लेकर ख़ानपुर के खादर क्षेत्र पहुंचे। जिसमें पूर्व में तैयार किए गए तटबन्धों को देखकर मंत्री भड़क गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तटबंधों के निर्माण में लापरवाही नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। इधर, विधायक उमेश कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर इन तटबंधों के निर्माण से बरसात में स्थानीय लोगों को जलभराव से राहत मिल जाएगी।