तौकीर रजा के बयान पर मंत्री नंदी का पलटवार, बोले-ऐसी कार्रवाई होगी कि पुश्तें याद रखेंगी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल नेता तौकीर रजा के विवादास्पद बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। तौकीर रजा के बयान संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उप्र सरकार यह बयान देने वालों पर ऐसी कार्रवाई करेगी कि पुश्तें याद रखेंगी। उप्र में इन बयानों की कोई जगह नहीं है। वह यूपीसीडा मुख्यालय में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की बागडोर कर्मयोगी के हाथों में है और प्रदेश में योगी के हाथों में। यहां सब कुछ पारदर्शी है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर ही काम हो रहा है। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है।
उन्होंने कहा कि सूबे के जिन औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध कब्जे हैं, वह सब ध्वस्त किए जाएंगे। औद्योगिक विकास के लिए जीरो टालरेंस नीति पर काम होगा। जहां भी अवैध कब्जे हुए हैं, उनकी वजह तलाशी जाएगी। जांच कमेटी गठित कर इसकी रिपोर्ट मांगी जाएगी। उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
मौलाना तौकीर मियां के बयान पर आईएमसी बैकफुट पर
मौलाना तौकीर रजा खां के विवादित बयान को लेकर इत्तेहादे मिल्लत काउसिंल (आईएमसी) बैकफुट पर आ गई है। मौलाना खुद तो सामने नहीं आए हैं लेकिन प्रवक्ता डा. नफीस खां और मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि मौलाना के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। जो बयान मौलाना ने जिस मकसद से दिया उसको न मानकर उसका मोड़कर दूसरी तरफ दिखाया गया है। बता दें कि गुरुवार को इत्तेहादे मिल्लत काउसिंग के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रेस कांफ्रेंस में विवादित बयान दिए थे।
मामला सुर्खियों में आ जाने के बाद अब मौलाना की कयादत वाली आईएमसी के पदाधिकारी इन बयानों पर अपनी सफाई दे रहे हैं। प्रवक्ता डा. नफीस खां ने कहा कि मौलाना ने जो बयान दिए उसको उस ढंग से नहीं दिखाया जा रहा है। कुछ चैनल ने बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। मौलाना अमन पसंद हैं और ऐसा बयान वो हरगिज नहीं देंगे जिससे माहौल बिगड़े। बुलडोजर चलाने वाले बयान पर उन्होंने था कि जो मुजरिम है उसको सजा मिले पूरे परिवार के लिए बने मकानों को तोड़ना ठीक नहीं है।
मीडिया प्रभारी मुनीर इद्रीसी ने कहा है कि मौलाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बयान दिया है, उसको कई स्थानों पर तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है, जो उनकी छवि को खराब कर रहा है। साथ ही, हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में दरार डालने का काम कर रहा है। जबकि पिछले दिनों प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए फैसले की मौलाना ने तारीफ और हिमायत भी की है। मौलाना ने यह भी कहा था कि हम हमेशा देश में अमन, भाईचारे में यकीन करने वाले लोग हैं। नाइंसाफी किसी के साथ हो हम हमेशा इंसाफ दिलाने के लिए खड़े हुए हैं।