उत्तराखण्डशिक्षा

मेधावियों को नगद राशि देकर सम्मानित किया

रुड़की। नेशनल कन्या इण्टर कॉलेज खानपुर में हाईस्कूल व इण्टर बोर्ड परीक्षा में आये विधालय के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। चौ. भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज झबरेड़ा के प्रधानाचार्य ओमसिंह सैनी ने टॉपर्स को 1100-1100 रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
संस्थापक एवं प्रशासनिक निदेशक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं है। बल्कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कॉलेज के अन्य सभी छात्रों को भी टॉपर्स छात्रों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आहवान किया। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि जो छात्र अपने जीवन में अनुशासन तथा समयबद्धता के पथ पर चलता है वह अपने उद्धेश्य को अवश्य प्राप्त करता है। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता तथा एनसीसी अधिकारी डॉ. पारस चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में ईशा सैनी, कुल लवी, सताक्षी, दीपिका, खुशबू, पायल, शिवानी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, मिनाक्षी, डॉ. पारस चौधरी, विजय कुमार, गायत्री, कुशमणि चौहान, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, नूतन, रूबी देवी, डॉ. रंजना, अखिल वर्मा, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, भवानी सामवेदी आदि मौजूद रहे।
फोटो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button