क्राइमदेहरादून

राजमिस्त्री का हत्यारा गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या

देहरादून। जन केसरी
गढ़ी कोतवाली क्षेत्र की मित्रलोक कॉलोनी में राजमिस्त्री हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को पुलिस ने डाकरा बाजार से गिरफ्तार किया है। जो कि घटना के बाद से डाकरा में एक ठेकेदार के यहां छिपा हुआ था। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद हुए गाली-गलौज की वजह से परेशान होकर गुस्से में आकर उसने राजमिस्त्री की हत्या की थी।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात राजमिस्त्री अनिल सिंह निवासी फलवरिया बरौनी बेगुसराय बिहार हाल पता मित्रलोक कॉलोनी की हत्या हुई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी पिंकी ने बिंदाल पुलिस चौकी में पड़ोस में ही किराये के मकान में रहने वाले व्यक्ति शिबु उर्फ शिवा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। रविवार को पुलिस ने शिबु को डाकरा बाजार से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त शिबु ने बताया कि मृतक अनिल शराब पीने के बाद अक्सर उसके साथ गाली-गलौच करता था। घटना वाले दिन भी दोनों बल्लुपुर से शराब पीकर आये और कमरे में बैठकर बातचीत करने लगे। इस दौरान अनिल उसे जोर जोर से गाली देने लगा। जिसके बाद गुस्से में आकर जेब में रखी चाकू से उसपर वार करने के बाद फरार हो गया। कैंट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल ने बताया कि अभियुक्त डाकरा के एक ठेकेदार जब्बार आलम के यहां पिछले दो दिनों से छिपा हुआ था। ठेकेदार को अभियुक्त ने बताया था कि वे आज ही बिहार से काम के सिलसिले में देहरादून आया है।


पुलिस टीम शामिल
एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, कैंट प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्यपाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील नेगी, कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा, सर्किट हाउस पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल, पंडितवाड़ी चौकी इंचार्ज धनंनजय सिंह, उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद जोशी, कमल सिंह रावत, एसओजी से कांस्टेबल किरन, रायपुर थाने से कांस्टेबल दीप प्रकाश, प्रेमनगर थाना से कांस्टेबल नरेंद्र, कैंट कोतवाली से कांस्टेबल पोपिन चौधरी, केशर मुस्तफा जैदी, सोहन सिंह, अरुण कुमार, महेन्द्र सिंह रावत, अरविन्द मोहन, नरेश चौधरी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button