मनोरंजन

Box Office पर चौथे दिन मजबूत हुई मणिकर्णिका, 50 करोड़ से इतनी दूर

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी अपनी रिलीज़ के चौथे दिन संभल गई और पांच करोड़ से अधिक की कमाई कर 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार को यानि चौथे दिन 5 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैl फिल्म को पहले दिन 8 करोड़ 75 लाख रूपये की कमाई हुई थी यानि उस तुलना में करीब 42 प्रतिशत की गिरावट है जो अच्छी मानी जा सकती है। फिल्म को अब तक 47 करोड़ 65 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है।

उत्तर भारत में जिस तरह का कलेक्शन मिला है उससे हिसाब से फिल्म को इस हफ़्ते में करीब 60 करोड़ रूपये तक की कमाई हो जायेगी। कंगना की ये फिल्म अब इस साल की वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है । उरी ने पहले वीकेंड पर 35 करोड़ 73 लाख रूपये की कमाई की थी ।मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया है l फिल्म देश में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है l दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ किया गया है l

110 करोड़ रूपये की लागत(प्रचार खर्च छोड़ कर) से बनी और करीब दो घंटे 28 मिनट की मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और राधाकृष्ण जगरलमुडी यानि कृष ने भी इस फिल्म का निर्देशन ( बीच में छोड़ कर चले जाने के कारण कंगना ने कमान संभाली) किया है। फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है , जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखाई गई है। कंगना मणिकर्णिका बनी हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ इस फिल्म के कई सारे डिपार्टमेंट भी संभाले।

फिल्म में अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जिशु सेनगुप्ता ने गंगाधर राव, डैनी डेन्जोंपा ने गुलाम गौस खान, सुरेश ओबराय ने पेशवा बाजीराव, वैभव तत्ववादी ने पूरण सिंह और ताहेर शब्बीर ने संग्राम सिंह के रोल किया है। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। मिष्टी चक्रवर्ती, काशीबाई बनी हैंl रायपुर की उन्नति देवरा ने कंगना की फौज का हिस्सा हैं l प्रिया गमरे भी हैं और स्वाति सेमवाल भीl सदाशिव राव भाऊ का रोल मोहम्मद जीशान अयूब ने निभाया है।सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी इस फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button