कैंट बोर्ड सख्त: अब इनसे भी वसूलेगा टैक्स

देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी के अधिकारी राजस्व कमाई के लिए नये नये प्रयास करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में कैंट बोर्ड ने एक नया प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के तहत अभीतक जिनसे कैंट बोर्ड टैक्स नहीं लेता था अब उनसे भी सख्ती से लाइसेंस फीस के नाम पर टैक्स की वसूली की जाएगी। आगामी बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार कैंट बोर्ड नर्सिंग होम, होटल, पेट्रोल पंप, वेडिंग प्वाइंट, बार, शराब का ठेका, मोबाइल टॉवर आदि से अभीतक कोई फीस नहीं लिया जाता है। जबकि कैंट क्षेत्र में काफी संख्या में होटल, नर्सिंग होम, वेडिंग प्वाइंट, मोबाइल टॉवर आदि हैं। अब कैंट बोर्ड इनसे लाइसेंस फीस लेने की तैयारी कर रहा है। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को कैंट हित में पास किया जाएगा। इधर, निश्चित तौर पर इस प्रस्ताव से लोगों को झटका भी लगेगा। जो अभीतक टैक्स नहीं देते थे उन्हें टैक्स भी देना होगा। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
कैंट क्षेत्र में खोल सकते हैं बार
कैंट क्षेत्र में बार भी खोल सकते हैं। कैंट एक्ट में बार खोलने का प्रस्ताव है। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया कि नियमानुसार क्षेत्र में शराब की दुकान व बार खोला जा सकता है। कैंट एक्ट में ये प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बशर्ते लाइसेंस फीस देना होगा। गौरतलब है कि जानकारी के आभाव में लोग कैंट क्षेत्र में ठेका व बार खोलने से परहेज करते थे।