51 सौ दीपों से जगमगाया महादेव महाकालेश्वर मंदिर

देहरादून। जन केसरी
देव दीपावली पर ऋषिपर्णा नदी के तुलतुलिया राजपुर स्थित महादेव महाकालेश्वर मंदिर 5100 दीपक से जगमगाया। यहां आये श्रद्धालुओं ने दीप जलाने के बाद विशेष आरती में शामिल हुए। इसके बाद आतिशबाजी एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति के संस्थापक अजय गोयल ने कहा कि देव दीपावली के लिए मंदिर की सजावट पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। गुरूवार शाम यहां 51 सौ दीयों को एक साथ श्रद्धालुओं ने जलाया। जो आकर्षण का केंद्र था। इसके बाद श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। यहां लाईटों की रोशनी के साथ ही आतिशबाजी का सुंदर नाजार श्रद्धालुओं को देखने को मिला। इस अवसर पर मनीषा रावत, कालिंदी गोयल,नीता शर्मा, तारा चंद,महेश ,शिवम्, शक्ति सागर कौशिक,सचिन शर्मा, पंकज गुप्ता,अमित आहुजा,मनोज धीमान, ओमपाल, रोहित शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अंशुल आदि उपस्थित रहे।