विंटर कॉर्निवाल में मधुबनी का पेंटिंग रहा आकर्षण का केंद्र
देहरादून। जन केसरी
सीमाद्वार में 23वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (देहरादून) में हिमवीर वाईव्स एसोसिएशन की ओर से विंटर कॉर्निवाल उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में आईटीबीपी के जवानों की पत्नियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता। कॉर्निवाल में विभिन्न स्टॉल भी लगाये गए थे। प्रीति ठाकुर द्वारा लगाया गया मधुबनी पेंटिंग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा।
विंटर कॉर्निवाल उत्सव का शुभारंभ आईएफएस निधि श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद राजस्थानी घूमर, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तराखंड के परंपरागत लोकगीतों व नृत्यों के प्रदर्शन के साथ ही एसोसिएशन की सदस्यों के बीच खेल प्रतियोगिताएं भी हुई। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उत्तरी फ्रंटियर के महानिरीक्षक नीलाभ किशोर, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) पीके गोयल, उप महानिरीक्षक आरके नरवाल, धर्मशक्तु, शेंदिल कुमार आदि अधिकारी व आईटीबीपी के जवान उपस्थित रहे।