उत्तराखण्डदेहरादून
उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, इसबार इनको मिली छूट
देहरादून। जन केसरी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस भले ही कम हो रहे हों, लेकिन सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि व्यापारियों को राहत देते हुए सरकार ने हफ्ते में पांच दिन दुकानें खोलने का फैसला लिया है। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकानें खुली रहेंगी।
कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कोविड कर्फ्यू को लेकर बैठक में ये फैसला लिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद सरकार पिछले कुछ सप्ताह से कोविड कर्फ्यू में ढील बढ़ा रही है। इस बार होटल, रेस्टोरेंट, बार आदि को भी छूट दी गई है। हालांकि क्षमता के पचास प्रतिशत ही ग्राहक को बैठाने की अनुमति मिली है।