प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं को आमंत्रित किया था. यह मुलाक़ात 24 जून को रखी गई है. मंगलवार को गुपकार गठबंधन- जिनमें नेशनल कॉन्फ़्रेंस के डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्लाहऔर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ़्ती भी शामिल हैं, ने इस बैठक में शामिल होने का फ़ैसला किया है.
ख़बर के अनुसार पीपल्स अलायंस फ़ॉर द गुपकार डिक्लेरेशन यानी पीएजीडी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्लाह ने कहा, ”हमें प्रधानमंत्री की ओर से आमंत्रण आया है. हम सर्वदलीय बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. हम प्रधानमंत्री और गृह के सामने अपना रुख़ स्पष्ट करेंगे. इसके बाद हम बैठक के नतीजों से लोगों को अवगत कराएंगे. हमारा रुख़ अब भी वही है.”प्रधानमंत्री से मुलाक़ात करने का फ़ैसला मंगलवार को पीएजीडी की बैठक के बाद लिया गया. यह बैठक डॉ अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. इसमें नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी, सीपीआई(एम), अवामी नेशनल कॉन्फ़्रेंस और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट के नेता शामिल हुए.