बिहार सहित पूरे देश में 18 साल से अधिक उम्र्र के लोगों को भी अब कोरोना का टीका दिया जाना है. सरकार ने 1 मई से इसे शुरू कराने की घोषणा की थी लेकिन यह राज्य के पास उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण शुरू नहीं हो सका. वहीं वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण अभी भी इसकी तारीख को लेकर संशय बरकरार है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार दवा बनाने वाली कंपनी से संपर्क में हैं लेकिन कोई तय तारीख सामने नहीं आ रही है. हालांकि एक संभावना के तौर पर 15 से 20 मई के बीच इसके शुरू होने के आसार हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सीरम इंस्टीट्यूट को 11.89 लाख और भारत बायोटेक को 4.12 लाख डोज के ऑर्डर दिये हैं.1 मई को दोनो संस्थानों को इसकी कीमत भी दे दी गई है. लेकिन अभी तक वैक्सीन मिलने की कोई तिथि नहीं बताई गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट में विभाग के सूत्रों का जिक्र कर बताया गया है कि 15-20 मई के बीच बिहार को वैक्सीन का 16 लाख डोज मिल सकता है.