वायरल खबर

भट्ठे वालों का बैठाया भट्ठा

अलीगढ़।

प्रदूषण विभाग के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ बुधवार को अधिकारियों ने बरला में सुचारू ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई कर उनमें फायर ब्रिगेड से पानी भरवा दिया। एसडीएम अतरौली रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

खनन अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश हैं कि प्रदूषण यूपी कंट्रोल बोर्ड से भट्ठा संचालन के लिए अनुमति जरूरी है। जिले में दो सौ से अधिक ऐसे ईंट भट्ठे हैं। जिन्होंने अभी तक इन नियमों का पालन नहीं किया है। कोर्ट के निर्देशों का पालन कराने के लिए ऐसे भट्ठों की सूची बनाकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि चार दिन पूर्व संचालकों को इस बाबत जाग्रत कर दिया था। बावजूद इसके तमाम लोगों ने भट्ठे चालू कर दिये। बुधवार को गांव कलियानपुर रानी के ईंट भट्ठों के कागजात चेक किये। जय अम्बे ईंट भट्ठे व राधारानी ईंट उद्योग भवीगढ के कागजात पूरे नहीं पाये। सुचारू होने पर उसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी भरवा दिया। टीम में के के सारस्वत जेआरएफ, जितेंद्र कुमार शर्मा सहायक प्रयोगशाला शामिल रहे। एसडीएम अतरौली रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह कार्यवाई लगातार जारी रहेगी।

भट्ठा संचालकों में मची अफरा-तफरी

प्रशासन की कार्रवाई को देखकर बरला मंडी में अफरा-तफरी मच गई। गगन कुमार ने बताया कि प्रशासन मन माने तरीके से काम कर रहा है। जब कि भट्ठों से बहुत बड़ा रोजगार चलता है। एक भट्ठे से ढाई सौ परिवार पलते हैं। ऐसे में इन गरीब बेरोजगार लोगों का क्या होगा? अगर समय से इन नियमों के बारे में अवगत करा दिया जाता तो पालन भी कराया जाता। हर भट्ठे पर बिहारी मजदूर आ चुके हैं। ठेकेदारों को पूरा पैसा दे दिया है। मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह का कहना है कि इस समय भट्ठा संचालक मंहगाई की मार से और बिक्री न होने से बर्बादी की कगार पर हैं। प्रशासन को भट्ठा स्वामियों की पीड़ा को देखते हुए काम करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button