कश्मीर के आइजी विजय कुमार बोले- अब आतंकियों की धर्मस्थलों को नापाक करने की है नई साजिश
श्रीनगर। घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में नाकामी से हताश आतंकियों और उनके आकाओं ने अब मस्जिदों और जियारतगाहों जैसी पाक जगहों को नापाक करने की साजिश रची है। इसका खुलासा कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने शनिवार को किया है। उन्होंने कहा कि आतंकी अब मस्जिदों और दारुल उल उलूम काे अपना नया ठिकाना बना रहे हैं। लोगों को इससे सचेत रहने की जरुरत है।
शनिवार की सुबह चीवाकलां पुलवामा में मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकी एक दारुल उल उलूम में छिपे थे। इसी परिसर में एक मस्जिद भी है। गत वीरवार को बटपोरा पुलवामा में भी आतंकी जान बचाते हुए एक मस्जिद परिसर में दाखिल हो गए थे। उन्होंने मस्जिद के साथ सटे कमरे में शरण ली और वहीं से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की।
डल झील किनार स्थित विश्व प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह में वीरवार को पाकिस्तानी आतंकी हमजा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में हमजा मारा गया और उसके साथी भाग निकले थे। कश्मीर में आतंकियों द्वारा धर्मस्थलों का दुरुपयोग कोई नया नहीं है, लेकिन बीते कुछ वर्षाें के दौरान आतंकियों ने मस्जिदों और जियारतगाहों को अातंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। अब वह दोबारा इनका इस्तेमाल कर रहे हैं और बीते तीन दिनों के दौरान वादी में हुई घटनाएं इसकी पुष्टि करती हैं।