कर्नाटक चुनाव 2018ः एग्जिट पोल में कर्नाटक में भाजपा को बढ़त
कर्नाटक में 12 मई यानि शनिवार को विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं। राज्य में बड़ी संख्या में मतदान हुए हैं। 70 प्रतिशत लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लगभग 2600 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन का बटन दबा कर दिया है। इस चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे। जिससे कि पता चल जाएगा कि राज्य की जनता ने किसे नकारा है और किसे सत्ता पर काबिज होने का मौका दिया है।
येदियुरप्पा ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी मेरे और अमित शाह के संपर्क में हैं। हर किसी को विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ विजयी होंगे। हम अपनी सरकार बनाने के लिए 100 प्रतिशत सुनिश्चित हैं।’ वहीं जनता दल सेक्युलर के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा ने कहा, ‘मैं इस समय कुछ भी स्वीकार या खारिज करने के लिए तैयार नहीं हूं। मतदान की गिनती (15 मई) का इंतजार कीजिए। हमें सच्चाई का पता चल जाएगा। इसके अलावा वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कहना है कि वह एक बार फिर सत्ता की कमान संभालेंगे।
सिद्धारमैया बोले- ‘अपना वीकेंड मनाएं, एक्जिट पोल दो दिन का एंटरटेनमेंट है’
कर्नाटक में सत्ता की चाबी किसे मिलेगी ये अब से दो दिन बाद यानी 15 मई को साफ हो जाएगा। वहीं इस बीच भाजपा, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। कांग्रेस जहां दोबारा सत्ता हासिल करने की बात कह रही है, वहीं भाजपा इस बार हर बार से बेहतर प्रदर्शन करने और सरकार बनाने की बात कह रही है। उधर जेडीएस को भी उम्मीद है कि उनकी पार्टी सरकार बनाएगी। हालांकि एचडी देवगौड़ा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
सिद्धारमैया ने कहा, ‘आज ही के दिन 13 मई को मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अपने पांच साल पूरे होने के बाद आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझमें वादों की पूर्ती का अहसास होता है। बहुत सारी चीजें करनी हैं और बहुत कुछ हो चुकी हैं। सभी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक एक्जिट पोल से परेशान मत होइए और अपने वीकेंड का आनंद लें। यह एक्जिट पोल दो दिन का एंटरटेनमेंट हैं।’