‘मणिर्किणका’ को आगे ले जाने में कंगना बेहतर : कमल जैन

मुंबईः ‘मणिर्किणका’ के निर्माता कमल जैन ने इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा ‘हाईजैक’ करने की खबरों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उनके रचनात्मक इनपुट के चलते ही इतिहास पर आधारित यह फिल्म उन्हें सौंपी गई है। जैन ने बताया कि पहले फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे थे और फिल्म का अतिरिक्त शूट वर्तमान में कारजात में एनडी स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।
जैन ने एक बयान में बताया कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल के पूरा होने के बाद हमने देखा कि कुछ अतिरिक्त सीन्स की जरूरत हैं। इन सीन्स को लिखे जाने के बाद हमने कंगना से संपर्क किया। उन्होंने बताया, मगर कृष ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया था। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत से ही कंगना का इसके साथ रचनात्मक संबंध रहा है तो हमने महसूस किया कि वह इसे पूर्ण करने के लिए श्रेष्ठ व्यक्ति हैं। अत: उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ‘हाईजैक’ नहीं किया है बल्कि उनके साथ निर्माता और स्टूडियो का पूरा समर्थन है।
निर्माता ने आगे कहा कि अगले साल 25 जनवरी को फिल्म की प्रस्तावित रिलीज तिथि तक इसे पर्दे पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। सोनू सूद के फिल्म छोडऩे के 31 अगस्त के प्रकरण को लेकर जैन ने कहा कि डेनी, जिशु सेनगुप्ता, अंकिता लोखांडे और अन्य कलाकारों की तिथियों को मैनेज कर रहे हैं। हम सोनू सूद की तिथियों को लेकर फंस गये थे और उन्होंने ‘सिम्बा’ के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है, इसलिए हमने उन्हें जाने दिया और अब सदाशिव का चरित्र जीशान अयूब निभाएंगे।