मात्र एक लाख रुपये में बनाई फॉर्मूला-1 रेसिंग जैसी जुगाड़ू कार
गोरखपुर । बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रौताइनपुर ग्राम निवासी शिव पूजन का जुगाड़ू कार का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। देशी तकनीक पर बनी यह कार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को भा गई है। ट्विटर हैंडिल पर इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने बस्ती के इस देशी इंजीनियर से मिलने की इच्छा जताई है। इसको लेकर शिव पूजन का परिवार ही नहीं समूचा गांव शिवपूजन के कलाकौशल पर इतरा रहा है।
ऐसे आया जुगाड़ कार बनाने का विचार
बचपन से ही नवाचार की रुचि रखने वाले शिवपूजन धनाभाव में इंजीनियर बनने का सपना दबाकर बैट गए। इसने पहले रंगाई पुताई का काम सीखा और इसी से गुजारा करने लगा। शौक बढ़ा तो पेंटिंग भी करनी शुरू कर दी। दीवारों पर चित्रकारी व राइटिंग का काम सराहा जा रहा था लेकिन इसमें कमाई न होता देख पांच वर्ष पूर्व उसने वेल्डिंग का काम सीखा और गेट, ग्रिल आदि बनाने लगे। यहीं उसके मन में जुगाड़ कार बनाने का ख्याल आया।
भाइयों ने दिया खर्च में साथ
इस पर आने वाले खर्च को वहन करने की बारी आई तो उसके भाइयों ने साथ दिया और एक लाख रुपये का इंतजाम हो गया। तीन महीने की कड़ी मेहनत से जुगाड़ृू कार बनकर तैयार हुई। यह पहली बार सड़क पर दौड़ी तो सबने वाह-वाह कर खूब तारीफ की। हौसला बढ़ा तो कार काे और बेहतर मॉडल देने में जुट गया। इसके निर्माण पर सवा लाख रुपये खर्च हुए हैं।