जिम कॉर्बेट पार्क:पांच महीने बाद आखिरकार खुला
नैनीताल।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सोमवार से पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर व हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को रवाना किया। जोन में पहले दिन रात्रि विश्राम के लिए 11 जिप्सियों में 80 पर्यटकों ने प्रवेश किया। वहीं सुबह व शाम डे-विजिट में चार-चार कैंटरों में 159 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया। पहले दिंन ही ढिकाला जोन में कई पर्यटकों ने बाघ का दीदार भी किया। इससे पर्यटक खुश नजर आए।
हर वर्ष बरसात के चलते ढिकाला जोन को 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। बरसात के बाद 15 नवंबर को खोला जाता है। सोमवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट और डिप्टी डॉयरेक्टर कल्याणी ने ढिकाला गेट का रिबन काटकर शुभारंभ किया। भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने पार्क के सौंदर्य का लुत्फ उठाया। कॉर्बेट के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि सोमवार को पहली पाली व दूसरी पारी में चार-चार कैंटरों में 159 पर्यटकों को भ्रमण के लिए भेजा गया।
ढिकाला जोन में सफारी का सालों से प्लान बना रही थी। जिम कॉर्बेट में आकर प्रकृति की सुंदरता को देखकर बेहद खुश हूं।
डॉ. स्वर्णा, पर्यटक
सफारी के दौरान हिरण, हाथी सहित कई अन्य वन्यजीव देखने को मिले। कॉर्बेट जितना सुना था उससे काफी अधिक सुंदर है।
राजा राम, पर्यटक