जडेजा बोले, सिर्फ टीम इंडिया ही इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा सकती है
नई दिल्ली: टेस्ट की नंबर एक टीम भारत के सामने इंग्लैंड की एक नई चुनौती इंतजार कर रही है. दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अपने आप को साबित करने के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं और इसलिए टेस्ट की शीर्ष दो टीमें आने वाली चुनौती के लिए कमर कस चुकी हैं. मैच से पहले ‘ईएसपीएन’ को दिए एक इंटरव्यू में जडेजा ने कहा कि इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने की हिम्मत सिर्फ टीम इंडिया में है.
यह पूछे जाने पर क्या आपको पास 2014 के मुकाबले इंग्लैंड को हराने का बेहतर मौका है?
इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि हां. टेस्ट क्रिकेट में अनुभव काम आता है. इस बार हमारे पास सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनके पास 15-20 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. हालांकि इंग्लैंड के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो उनकी घरेलू परिस्थितियों के अपने पक्ष में भुना सकते हैं. हमारे पास भी अच्छे गेंदबाज है. 2014 में जब हम यहां पर खेलने आए थे तब हमारे पास अनुभव की कमी थी. हमें यहां कि परिस्थितियों के बारे में बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं था. मसलन कैसे मौसम अहम भूमिका निभाता है. अब हमने इन सबसे बेहतर तालमेल बना लिया है.
तेज गेंदबाजी के सवाल पर जडेजा ने कहा कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज है जो 140 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या स्पिन गेंदबाजों पर दबाव रहेगा? इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि नहीं, ऐसा नहीं है. सब कुछ विकेट पर निर्भर करता है. विकेट के हिसाब ही तय होता है कि टीम का संयोजन कैसा रहेगा.
यह पूछे जाने पर इंग्लैंड में गर्मी को देखते हुए क्या दो लेफ्ट स्पिनर को टीम में स्थान मिलेगा? इस पर जडेजा ने कहा कि कुछ भी हो सकता है. कुलदीप ने हाल-फिलहाल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे पास कई विकल्प हैं. जडेजा ने कहा कि इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने का माद्दा सिर्फ़ टीम इंडिया के पास है.
गौरतलब है कि भारत जुलाई से इंग्लैंड दौर पर है. उसने मेजबान टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी, लेकिन वनडे में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए भारत को 2-1 से शिकस्त दी. अब टेस्ट की असल चुनौती में कौन किसे पटखनी देगा इसके लिए महीने भर से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा.