खेल

इशांत के पंजे में फंसा इंग्लैंड, भारत को मिला 194 रनों लक्ष्य

बर्मिंघमः भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में उतरी इंग्लैंड की टीम 180 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 274 रन बनाए। इंग्लैंड को 13 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 5 विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड ने एक विकेट पर नौ रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में पांच विकेट गंवाए। अश्विन ने इन पांच विकेट में से दो और इशांत ने तीन विकेट झटके। अश्विन 34 रन पर तीन और इशांत 21 रन पर तीन विकेट ले चुके हैं। अश्विन ने सुबह कीटन जेनिंग्स (8) और कप्तान जो रुट (14) को निपटाया जबकि इशांत ने डेविड मलान (20), विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (28) और बेन स्टोक्स (6) को पवेलियन की राह दिखाई। भारत ने स्लिप और नजदीकी क्षेत्ररक्षण में शानदार कैच लपके। लोकेश राहुल ने जेङ्क्षनग्स और रुट, अजिंक्या रहाणे ने मलान, शिखर धवन ने बेयरस्टो और कप्तान विराट कोहली ने स्टोक्स के कैच लपकेI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button