खेल

इरफान पठान ने उमरान मलिक को दी खास सलाह

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है। मलिक ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की देखरेख में ही अपना करियर संवारा है। उमरान ने हाल ही में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ एक और बेहतरीन सीजन के बाद मेंटॉर इरफान के साथ नेशनल टीम में चुने जाने का जश्न मनाया है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था। उमरान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि उनके डेब्यू से पहले उनके मेंटॉर इरफान ने उन्हें एक खास सलाह दी है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो गेम प्लान पर चर्चा के दौरान उमरान के विश्व क्रिकेट में तेजी से उभरने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि आपको अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना है लेकिन आपको अपनी गति बिल्कुल भी कम नहीं करनी चाहिए। वह जितना अधिक गेंद को तीन स्टंप के करीब रखने की कोशिश करेगा और हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करेगा तो बाकी सब कुछ सही हो जाएगा।तेज गेंदबाज उमरान ने लीग के 15वें सीजन में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा था। स्पीड गन उमरान आईपीएल के किसी एक सीजन में 20 विकेट पूरे करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के गेंदबाज हैं। SRH के तेज गेंदबाज ने IPL 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button