इंस्पेक्टर साहब…! इसका अंडरवियर चेक कीजिए
भागलपुर। पूर्ण शराबबंदी को अमल में लाने को लेकर सख्ती बरत रही है। लेकिन, अबतक पुलिस और प्रशासन इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने में विफल है। होली पर भागलपुर में अंडरवियर से शराब की बोतलें निकल रही हैं। वो भी एक नहीं दो-दो शराब की बोतलें। शराब तस्करी से जुड़े इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भागलपुर के लोदीपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर शराब तस्कर दिनदहाड़े अपने अंडरवियर से शराब की दो बोतल निकालकर ग्राहक को दे रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे शराब तस्कर 1500 रुपये की बात कह रहा है। इसके बाद अपने अंडरवियर से शराब की दो बोतल निकाल कर ग्राहक को बेच रहा है। इसके पीछे एक और लड़का वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में भागलपुर में दिनदहाड़े शराब की तस्करी होना खुलेआम पुलिस को चुनौती है।
बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन शराबबंदी को अमल में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन तस्कर भी कम सयाने नहीं हैं। किसी ना किसी तरह शराब की आपूर्ति करा ही देते हैं। बकायदा इसके लिए महिलाओं ओर बच्चों का गैंग भी है, जो सीधे घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं। होली में भागलपुर में आसानी से शराब उपलब्ध कराया गया।
होली में शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन कराने में लगी पुलिस सडकों पर पहरा दे वाहनों की तलाशी भी लेती रही, इधर उनकी सख्ती को पलीता लगाते हुए व्हाटसएप पर लिए गए आर्डर को उनके घरों तक आइस्क्रीम बाक्स वाले साइकिल ठेले से सयाने शराब पहुंचाते रहें। जी हां सिल्क सिटी में शराब की होम डिलीवरी करने वाले सयाने कुछ ऐसी ही रणनीति बनाते हुए पुलिस की सख्ती पर पलीता होली में लगाते रहे। शहरी इलाके में आइस्क्रीम बाक्स वाले साइकिल ठेले से शराब डिलीवरी की गई।