नई दिल्ली। जन केसरी
भारत ने पहले ही वनडे में आस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर शानदार जीत से आगाज किया। यह मुकबाला चेन्नई में खेला गया। जहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि सही साबित हुआ।
भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में जीत के लिए 238 रन का नया लक्ष्य मिला और जैसे ही बल्लेबाज क्रीज पर गए दोबारा बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया। दोबारा बारिश के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट कार्टराइट के तौर पर गिया। उन्हें बुमराह ने एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने एक रन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। ट्रेविस हेड को हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा शिकार बनाया। हेड को विकेट के पीछे धौन ने लपका। उन्होंने पांच रन बनाए। कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर को 25 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। धौनी ने वार्नर का कैच लपका। मैक्सवेल 39 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच मनीष पांडे ने पकड़ा। स्टोइनिस को कुलदीप यादव ने तीन रन पर कैच आउट करवाया। मैथ्यू वेड को चहल ने अपनी गेंद पर स्टंप आउट करवाया। वेड ने 9 रन बनाए। पैट कमिंस को चहल ने 9 रन पर कैच आउट करवा दिया। उनका कैच बुमराह ने पकड़ा। कूल्टर-नाइल को भुवनेश्वर ने दो रन पर कैच आउट करवा दिया। जेम्स फॉकनर 32 रन बनाकर जबकि एडम जम्पा पांच रन बनाकर नाबाद रहे।