देहरादून

आईएमए: जेंटलमैन कैडेटों को मिला काबिलियत का ईनाम

देहरादून। आईएमए में 11 जून को सैन्य अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेटों को बुधवार को उनकी काबिलियत का ईनाम मिला। ऐतिहासिक चैटवुड सभागार में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में कैडेटों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई।
भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने जेंटलमैन कैडेटों को सम्मानित किया। कमांडेंट ने कहा कि युद्ध की प्रकृति बदल रही है। आज अलग तरह की जटिल और बहुस्तरीय सुरक्षा चुनौतियां हैं। अब जंग साइबर, सूचना, संचार और वित्त सभी संघर्षों का हिस्सा बन गई है। जहां कोई सरहद नहीं है और विरोधी किसी नियम का पालन नहीं करता। भविष्य में जंग परंपरागत नहीं, बल्कि हाइब्रिड होगी। इसलिए, भावी सैनिकों को न केवल आधुनिक युद्ध की प्रकृति की गहरी समझ होनी चाहिए, बल्कि इस माहौल में काम करने के लिए कुशल और प्रशिक्षित होना चाहिए।  इस दौरान विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का ईनाम मिला। इस दौरान 150 नियमित और 133 तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के कैडेट शामिल थे।

ima pop

मेडल
पैराशूट रेजीमेंट मेडल अजय कुमार
9-जेआर मेडल हिमनेश
सिख रेजीमेंट मेडल प्रतीक बहादुर क्षेत्री
डोगरा रेजीमेंट मेडल अजय कुमार
मराठा एलआई मेडल मौसम वत्स
राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल अरविंद सिंह चौहान
सिख एलआई सिल्वर मेडल विवेक कुमार
क्रॉप्स ऑफ सिग्नल मेडल अनिरुद्ध रावत
राजपूताना राइफल्स मेडल कुनाल मल्हान
जेएंडके राइफल्स मेडल केतन पाटिल
ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल नीरज सिंह पपोला
जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल मौसम वत्स
5-जीआर एफएफ मेडल अमन अहलावत
8-जीआर मेडल राज्यवर्धन सिंह

ट्रॉफी
ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी राज्यवर्धन सिंह
मोटिवेशन ट्रॉफी उत्कर्ष नैनवाल
राजा ऑफ फरीदकोट ट्रॉफी अमन अहलावत
डेक्कन हॉर्स ट्रॉफी जेपी डोरजी
8वीं कोर्स री-यूनियन ट्रॉफी ऋतुराज सिंह
बांग्लादेश ट्रॉफी तेजिन नामगई

कुमाऊं ट्रॉफी थिमया बटालियन
कमांडेंट बैनर मानेकशाह बटालियन

बुक प्राइज
एमडी क्लब ऋतुराज सिंह
जर्नलिज्म क्लब आदित्य सिंह
एकेडमिक केतन पाटिल

89 विदेशी कैडेट होंगे पास आउट
इस बार पासिंग आउट परेड में अफगानिस्तान के 43, भूटान के 18, कजाकिस्तान के एक, मालदीव के तीन, नेपाल के एक, श्रीलंका के तीन, तजाकिस्तान के 19, तंजानिया के एक कैडेट पास आउट होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button