उतकृष्ट प्रर्दशन करने वाले को सम्मानित किया

रुड़की। बाबूराम डिग्री कॉलेज में शनिवार को 16 वें युथ फेस्ट लक्ष्य 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की 18 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें उतकृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एकल नृत्य में शालू, एकल गान में हिना, सैक रेस मे अजमत, लेमन स्पून रेस मे रिना, लैग टाई रैस में हिना, अदिति, अमन, आशु, प्रस्नोत्तरी में सौरभ, अरूण सैनी, डिबेट में मनीषा, वस्तु को पहचानों में ऐजाज गौड, अब्दुल समद ने उतकृष्ट प्रर्दशन किया। सभी विजेतओं को कॉलेज के अध्यक्ष जलज गौड़, उपाध्यक्ष रोहन गौड़ ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. रंजना रानी, निदेशक डॉ. कंचन बाला, डॉ. ज्योति सिंह, योगेश कश्यप, अमित सेठी, तपोनिधि भारद्वाज, आषीश कुमार, मिलन शर्मा, निजी चैधरी, आरती, महीमा कसाना, विधि, मधुर सुमेरवाल, आकाश चौहान, सरमोर सैनी, दीपिका प्रराशर आदि उपस्थित रहे।