परिवहन विभाग की ओर से पुरुष और महिलाओं को हेलमेट दिए
रुड़की। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हाईवे पर हो रहे कामों को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस से जेएम ने जानकारी इकट्ठा की है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम और रोका जा सके। इस मौके पर परिवहन विभाग की ओर से 10 पुरुष और 10 महिलाओं को रोड सेफ्टी को लेकर हेलमेट भी दिए गए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के नेतृत्व में तहसील परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जहां यातायात इंस्पेक्टर नरेंद्र पंत, एआरटीओ प्रवर्तन कृष्णा पलारिया और एआरटीओ प्रशासन एल्वी रॉक्सी मौजूद रही। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हाईवे पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोहरे बढ़ने लगेगा। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाएं आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हाईवे पर जो भी खामियां है उनको दूर किया जाए। इस मौके पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बताया कि हाईवे पर डिवाइडर जहां पर टूटे हुए उनको ठीक किया जा रहा है। जबकि पेंट आदि भी हो रहा है। जबकि नेशनल और स्टेट हाईवे पर रोड मार्किंग के अलावा रात में चमकने वाले उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। ताकि वाहन चालक को फॉग के वक्त भी सड़क आसानी से देख सके। इसके अलावा कई जगह पर वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के संबंध में जागरूक करने वाले स्लोगन भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर परिवहन विभाग की ओर से रुड़की रोडवेज बस अड्डे के पास लोगों को रोड सेफ्टी के कायदे कानून बताते हुए उन्हें करीब बीस हेलमेट दिए गए। लोगों से भी अपील की गई कि वह यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और औरों की सुरक्षा को हमेशा बनाए रखें।