इंटरनेट सर्च की क्वीन सनी लियोनी से ज्यादा हिट हुई इस साल यह फिल्म……
मुंबई, एजेंसी। इंटरनेट सर्च की क्वीन बनी सनी लियोनी को इस साल बाहुबली के पराक्रम के सामने नतमस्तक होना पड़ा है। सर्च इंजन गूगल ने साल 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किये गए नामों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में बाहुबली- द कन्क्लूजन को पहला स्थान मिला है।
साल 2017 में इंडिया में इंटरनेट ट्राफिक के हाई स्पाई के आंकड़ों को कम्पाइल कर गूगल ने जो निष्कर्ष निकला उसके मुताबिक एस एस राजामौली निर्देशित बाहुबली- द कन्क्लूजन को सबसे अधिक बार सर्च किया गया। जाहिर है इस सर्च में सिर्फ ये जानना नहीं था कि बाहुबली बने प्रभास या देवसेना बनी अनुष्का शेट्टी की क्या केमिस्ट्री है। बल्कि सर्च इस बात के लिए सबसे अधिक था कि आख़िर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? बाहुबली के इस दूसरे भाग(हिंदी) को घरेलू बॉक्स पर 511 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 1700 करोड़ रूपये की कमाई हुई है। सनी लियोनी इस साल का सबसे बड़ा की-वर्ड नहीं बन पाई। लेकिन उन्होंने टॉप सर्च लिस्ट और टॉप एंटरटेनर में धाक जरुर जमाई। बाहुबली के बाद दूसरा स्थान इंडियन प्रीमियर लीग यानि आई पी एल रहा। इसके बाद लोगों ने ‘लाइव क्रिकेट स्कोर’ शब्द को सबसे अधिक सर्च इंजन में डाला। आमिर खान की फिल्म दंगल को चौथा स्थान मिला है। बिहार के माधव झा और एलीट रिया सोमानी यानि अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक फिल्म हाफ गर्ल फ्रेंड को इस बार गूगल सर्च पर जबरदस्त सर्च किया गया। चेतन भगत के इसी नाम पर बनी ये फिल्म सर्च सूची में पांचवे स्थान पर रही। बद्रीनाथ की दुल्हनिया छठे एवं टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल को सातवां और रणबीर कपूर- कटरीना कैफ की जग्गा जासूस को आठवां स्थान मिला है।