उत्तराखण्ड

हरभजवाला के बच्चों ने कहा एक पल का नशा जीवन भर सजा ही सजा

देहरादून। सुधार समिति सामाजिक संगठन की ओर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय हरभजवाला में नशे के विरुद्ध चिंतन बैठक व जनजागरण रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल तथा विशष्टि अतिथि आईएसबीटी पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेन्द्र बहुगुणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि कंडवाल ने बच्चों व उनके अभिभावकों को नशे के विरुद्ध जानकारी देते हुए कहा कि नशे की आदत हम को ही नहीं बल्कि हमारे चरित्र और व्यक्तत्वि को भी दूषित करती है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप आने वाले भवष्यि की नींव हैं। आप सब अगर अपने परिवार से अच्छे संस्कार ग्रहण करते हैं तो आप, आपका परिवार आपका समाज स्वयं अच्छा हो जाएगा । आईएसबीटी पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बड़े बुजुर्गों से नशा नहीं करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि अगर क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा का अवैध कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में पुलिस नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान भी चला रही है।

जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुुख्य अतिथि  कुसुम चौहान व आईएसबीटी पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा
जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुुख्य अतिथि कुसुम चौहान व आईएसबीटी पुलिस चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा

चिंतन बैठक के पश्चात हरभजवाला में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरभजवाला के बच्चों ने कहा एक पल का नशा जीवन भर सजा ही सजा । उन्होंने कहा कि क्यों होते हो बदनाम, बंद करो नशे का पान। नशे की आदत छोड़ो खुशी जीवन से नाता जोड़ो। इस अवसर पर प्रकाश गैरोला, नागेंद्र सिंह कुंवर, सुबोध मनोड़ी, सतीश, राकेश किमोठी, राजेंद्र बष्टि, अनिल उनियाल, अमित पाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button