बीईजी में 30 नवंबर को होगी हाफ मैराथन, पांच लाख से ज्यादा दिए जाएंगे पुरस्कार

रुड़की। बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की ओर से विजय दिवस के उपलक्ष्य में होने वाली हाफ मैराथन का आयोजन आगामी 30 नवंबर को होगा। इस हाफ मैराथन को अलग-अलग तीन वर्गों में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। कोई भी शहरवासी या आसपास के जिलों से लोग इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में पांच लाख से अधिक राशि के पुरस्कार बांटे जाएंगे। वहीं हर प्रतियोगी को टी-शर्ट दी जाएगी। हाफ मैराथन का आयोजन कैंट बोर्ड रुड़की और बीईजी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा हैं।
बीईजी परिसर स्थित कमांडेंट कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक रुड़की हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस हाफ मैराथन में 5500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इस साल प्रतिभागियों की संख्या करीब दस हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। बताया कि इस दौड़ को तीन वर्ग में बांटा गया है। जिसमें पहली दौड़ पांच किलोमीटर जोश रन रहेगी, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। दूसरे वर्ग में दस किलोमीटर विजय रन का आयोजन होगा, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं या अन्य युवा प्रतिभाग करेंगे। इसमें प्रतिभाग के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं तीसरे और मुख्य वर्ग में हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी। सारी दौड़ बीईजी परेड ग्राउंड से शुरू होगी। इसमें हाफ मैराथन परेड ग्राउंड से शुरू होकर सिविल लाइंस चौराहा होते हुए पिरान कलियर तक जाएगी और वहीं से वापस आएगी। इस मैराथन में रुड़की के अलावा सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से भी लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण होगा। इस अवसर पर कैंट बोर्ड सीईओ दिग्विजय सिंह एवं अन्य बीईजी अधिकारी मौजूद रहे।