उत्तराखण्ड
गुलदार ने 11 बकरियों को बनाया निवाला
बर्नीगाड़ : अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुंगरसन्ति रेंज में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुंगरसन्ति रेंज में कुछ दिन पहले ग्राम दारसौं में शान्ति प्रसाद थपलियाल की एक दर्जन बकरियां को गुलदार ने बाड़े के अंदर ही शिकार किया। फिर दारसौं के परमानंद थपलियाल का एक बैल मार डाला।
शनिवार की रात को गैर गांव में बाड़े के पास ही दो परिवारों की 11 बकरियों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। इनमें जवाहर सिंह रमोला की पांच बकरी और जसपाल सिंह चौहान की छह बकरियों को गुलदार ने निवाला बनाया। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी धनवीर चौहान ने कहा कि प्रभावित पशुपालकों को वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। इसको लेकर कार्यवाही शुरू की गई है। इसके अलावा क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त भी बढ़ाई गई है।