आईआईटी में 11 दिसंबर से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले
रुड़की। नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे बड़े मंचों में से एक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 11 से 15 दिसंबर तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में ग्रैंड फिनाले करने जा रहा है। अपने 7वें संस्करण के भाग के रूप में एसआईएच युवा सशक्तिकरण एवं नवाचार के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
प्रधानमंत्री 11 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी।
आईआईटी रुड़की में एसआईएच के नोडल प्रभारी प्रो. करुण रावत ने कहा किआईआईटी रुड़की में इस वर्ष के हैकथॉन में अत्याधुनिक तकनीकी समाधान दिखाए जाएंगे। हमें स्थिरता से लेकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तक महत्वपूर्ण समस्या विवरणों पर काम करने वाली टीमों की मेजबानी करने पर गर्व है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हमारे देश की नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने की अटूट प्रतिबद्धता का एक शानदार उदाहरण है। आईआईटी रुड़की में हमें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व है। जो छात्रों को प्रौद्योगिकी और सरलता के माध्यम से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम बनाता है।