प्रेमनगर में सरकारी जमीन पर कब्जा
देहरादून। जन केसरी
प्रेमनगर में सरकारी एक जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन पर कब्जा करने की मिली शिकायत के बाद कैंट बोर्ड की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और काम रुकवाया। आरोप है कि प्रेमनगर के कुछ व्यपारी नेता इस जमीन को कब्जा कराने में मदद कर रहे हैं। सूत्र ने बताया कि इस जमीन पर कुछ व्यपारियों की निगाहें लंबे समय से है। जब मौका मिलता है उनके द्वारा कब्जा के प्रयास कराए जाते हैं। हालांकि शनिवार को कैंट बोर्ड की टीम ने काम रुकवा दिया है। कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि अवैध निर्माण करने और सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार या मंगलवार को चलेगा अभियान
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कैंट बोर्ड की टीम सोमवार या मंगलवार को प्रेमनगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला सकती है। अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस फोर्स मिलते ही इस छेत्र में अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ही सरकारी जमीन पर अगर कब्जा मिला तो उसे भी तोड़ा जाएगा।