रोग मुक्त मिशन में जो तत्पर है सरकार उसके साथ है: कौशिक
फॉनिक्स कॉलेज द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
रुड़की। गढ़वाल सभा सुभाष नगर में समाजसेवी एवं फॉनिक्स कॉलेज के चेयरमैन चैरब जैन द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड रोग मुक्त मिशन में इस तरह के कार्यक्रम में जो तत्पर है सरकार उसके साथ है।
गुरुवार को चैरब जैन द्वारा पांचवे निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड रोग मुक्त हो। इस मिशन के लिए जो भी तत्पर है सरकार उसके साथ है। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्रवासियों को रूटीन चेकअप कराने में काफी लाभ मिलता है। वहीं, चैरब जैन ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह समय समय पर इस तरह के आयोजन कराते रहेंगे। ताकि रुड़की के सभी जाति एवं वर्गों के लोगों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके। बताया कि प्रत्येक वार्ड में इस तरह के मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में विभिन्न रोगों के लिए फिजिशियन, नेत्र रोग, बाल रोग, दन्त चिकित्सक, स्त्री रोग आदि विशेषज्ञों ने भाग लिया। कैंप में करीब 850 लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी की निशुल्क जांच कर दवायें प्रदान की गई। कैंप में नेत्र दृष्टि की समस्या से पीड़ित 350 लोगों को निशुल्क चश्में भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कुछ को अस्पताल भेजा गया। इस कैम्प के संचालन में संस्थान के निदेशक (बाह्य) चिराग शर्मा, आशिष जैन एंव पैरामेडिकल एवं फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने योगदान दिया। इस अवसर पर स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शुभम विकास, सुमन गिरि, शबा, विनय विशाल हेल्थ केयर अस्पताल से चिकित्सक डॉ. अदिल, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. सीमा, दन्त चिकित्सक डॉ. रंजना यादव, सैनी डायगोनिस्टिक्स से डॉ. नबिल, डॉ. संगीता ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की। इस अवसर पर विजय रावत (पार्षद), हेमा बिष्ट (पार्षद), प्रतिभा चौहान (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा), ममता मित्तल, दमयन्ती नेगी, आशा धस्माना, मिनाक्षी तोमर, प्रेम रावत, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राम प्रकाश कोष्नाला, जगदीश सिंह रावत, मुमताज अब्बास नकबी, अभिजीत पाल, आकाश गौतम, गौरव शर्मा, जुनैद मलिक, कपिल चौहान, रवि सैनी आदि उपस्थित थे।