अच्छी खबर: इतने दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा कैंट का कोविड अस्पताल
देहरादून। जन केसरी
छावनी परिषद गढ़ी का कोविड अस्पताल 15 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है। शुरूआती चरण में 45 बेड की सुविधा मरीजों को प्रदान की जाएगी। इसके बाद बेड की संख्या 130 के करीब की जाएगी। ताकि अधिक से अधिक कोविड मरीजों का उपचार मिल सके।
बता दें कि पिछले सप्ताह छावनी परिषद गढ़ी के जनरल अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन को कहा कि इस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जाए। जहां कम से कम 130 बेड की व्यवस्था हो। अस्पताल निर्माण में आर्थिक सहयोग का भी उन्होंने आश्वासन दिया। इसके अगले दिन से ही कैंट प्रशासन कोविड अस्पताल निर्माण की तैयारी में जुट गया। कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने कहा कि अस्पताल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हरहाल में 15 दिन के भीतर इसे शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये जानकारी दी की इस अस्पताल के लिए मंत्री जोशी द्वारा एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस भी दी जा रही है।