शर्मनाक: किशोर के साथ आठ ने किया सामूहिक दुष्कर्म

लक्सर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर पर रह रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी कराया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रुड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी अपने मामा के घर पर रह रही थी। जबकि उसकी मां मानसिक रूप से पीड़ित है। किशोरी के चाचा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 फरवरी को किशोरी अपने मामा के यहां से रुड़की क्षेत्र स्थित अपने घर पर गई थी। इस दौरान उसने अपने चाचा को बताया कि मामा के परिवार के आठ लोगों द्वारा पिछले पांच महीने से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है। आरोप था कि इस बीच किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपियों ने उसे गर्भपात करने की दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी कर दिया था। साथ ही उसे घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। किशोरी के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किशोरी द्वारा जब इसकी शिकायत लक्सर कोतवाली पुलिस से की गई थी तो आरोपियों से उसके घर रुड़की छोड़कर चले आए थे। साथ ही उसे दोबारा इस मामले में शिकायत न करने की भी धमकी दी थी। लेकिन इस मामले में रविवार को किशोरी ने अपने चाचा के साथ पहुंचकर लक्सर कोतवाली पुलिस को आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में किशोरी के चाचा की तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र के एक ही गांव के आठ आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो व बलात्कार की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल भी कराया गया है। बताया कि इसी के साथ आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।