साइकिलिंग से यात्रा कर गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दिल्ली रवाना हुआ जांबाजों का दल

देहरादून। देश में 25 हजार किमी साइकिलिंग से यात्रा का रिकॉर्ड बनाने के लिए तेलांगना से इंडियन आर्मी का इलेक्ट्रोनिक्स एंड मैकेनिकल्स इंजीनियर्स का दल हिसार, पांवटा साहिब होते हुए मंगलवार को देहरादून पहुंचा। यहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ टीम का स्वागत किया। जिसके बाद टीम ऋषिकेश, हरिद्वार से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुई। युवाओं को इंडियन आर्मी के प्रति प्रेरित करने व स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से टीम ने साइकिलिंग यात्रा अभियान की शुरूआत की है।
इंडियन आर्मी की इलेक्ट्रानिक एंड मेकनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर अपनी प्लेटिनम जुबली मना रहा है। इंडियन आर्मी का इलेक्ट्रोनिक्स एंड मैकेनिकल्स इंजीनियर्स कॉपर्स के लिफिटनेंस कर्नल विशाल अहलावत के नेतृत्व में अल्ट्रा साइकिलिंग अभियान हिसार होकर मंगलवार को देहरादून पहुंची। यहां विधानसभा के समीप टीम का स्वागत किया गया। जिसके बाद टीम यहां से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। कर्नल विशाल अहलावत ने बताया कि युवाओं में सेना के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का संदेश देने के उदेश्य से इस अभियान की शुरूआत साइकिलिंग से की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को यात्रा प्रारंभ हुआ। यह दल 120 दिन में 25 हजार किमी की यात्रा तय कर गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक देश की लंबी साइकिलिंग का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। जो कि दो दिसंबर को दिल्ली पहुंचकर अपने अभियान का समापन करेगी। दल में विशाल अहलावत के साथ ही हवलदार पीके महापात्रा, संजय मिश्रा, प्रदीप, दमरवेणी विनय, सिपाही रवि कुमार, विनोद नागरे समेत 12 दलीय सदस्य मौजूद रहे।
देशवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे ये जवान
देहरादून से ऋषिकेश, हरिद्वार, मेरठ के लिए रवाना हुई साइकिलिंग यात्रा बुधवार को बिजनौर के आसपास पहुंचेगी। टीम के सदस्यों ने कहा कि इस बार की दीपावली स्थानीय युवाओं के साथ मनाएगी। उन्होंने कहा कि देश कि सुरक्षा सर्वोपरि है। देश की रक्षा के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
स्कूलों में दल कर रहा बच्चों को जागरूक
कर्नल विशाल ने बताया कि टीम जिस रूट से होकर गुजर रही है। रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सेना के बारे में बताने के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है।