थिएटर कमांड के सूत्रधार थे जनरल बिपिन रावत: शक्ति गुरुंग
देहरादून।
जनरल बिपिन रावत ने देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनते ही कहा था कि भविष्य में देश में थिएटर कमांड्स बनाए जाएंगे ताकि युद्ध के दौरान दुश्मन की हालत खस्ता करने के लिए रणनीति आसानी से बन सके। बिपिन रावत के साथी व स्कूल में दो साल सीनियर रहे लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग ने कहा कि थिएटर कमांड के सूत्रधार जनरल बिपिन राहत ही हैं।
सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग ने कहा कि बिपिन रावत उनके अच्छे साथी थे। वे बहुत ही हृदय व अच्छे मन के इंसान थे। उनकी काबिलियत जबरदस्त थी। इसलिए सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी उनको सौंपी थी। उनके नेतृत्व में सेना बेहतर कार्य कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वे फौज को मॉर्डिनाईज कर रहे थे इसका श्रेय उनको ही जाता है। उन्होंने ही थिएटर कमांड की प्रप्रोजल दी थी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में रावत ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जिस प्रकार से उन्होंने तीनों सेनाओं को एक दिशा में लाकर आगे के लिए प्रस्तुत किया था वे काबिले तारीफ है। इन्हीं के समय बालाकोट, सर्जिकल स्ट्राइक आदि सेना द्वारा किये गए थे। उन्होंने कहा कि बीच बीच में बातचीत होती रहती थी। लेकिन आखिरी मुलाकात 2017 में फाउंडर डे के दिन ही हुई थी।