राष्ट्रीय
गैस सिलेंडर सस्ता, इस रेट से बिकेगा इस माह सिलेंडर
गैस उपभोगताओ के लिए तेल कंपनियों ने इस माह भी बड़ी राहत दी है। गैस सिलेंडर इस माह भी उपभोगताओ को सस्ता मिलेगा। तेल कंपनियों ने ढाई रुपये तक घरेलू सिलेंडर में कमी की है। ऐसे में उपभोक्ताओं को मंगलवार से घरेलू सिलेंडर 665 रूपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। जबकि कॉमर्सियल सिलेंडर अब 1193,50 रुपये प्रति सिलेंडर बिकेगा।
घरेलू सिलेंडर 665 रूपये प्रति सिलेंडर मिलेगा
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोशिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि घरेलू डिलेंडर अप्रैल में 667,50 रुपये प्रति सिलेंडर बेचा गया। जबकि कॉमर्सियल 1202 रुपये में बिका। इस बार मई माह में 665 रुपये घरेलू और 1193,50 कॉमर्सियल सिलेंडर बिकेगा। उन्होंने बताया कि तेल कम्पनियां अप्रैल माह में भी 35 रुपये तक घरेलू सिलेंडर में कमी की थी। जिससे गैस उपभोगताओ को लगातार अब राहत मिल रही है।उन्होंने बताया कि एक मई से सभी गैस एजेंसियां नए रेट से सिलेंडर उपभोगताओ को मुहैया कराएंगी।