बिहार

मां का इलाज कराने AIIMS पहुंची नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

Listen to this article

फुलवारीशरीफ । जानीपुर थाना क्षेत्र में नौबतपुर के एक गांव से अपनी मां का इलाज कराने एम्स पहुंची एक नाबालिग से होटल में दो दिनों तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वारदात को ऑटो चालक की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दिया।पीड़िता के बयान और पहचान पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि होटल संचालक, ऑटो चालक और एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

वहीं, नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। मेडिकल जांच के बाद किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। घटना के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष टोपो ने बताया कि नौबतपुर के एक गांव निवासी नाबालिग अपनी मां का इलाज कराने के लिए शनिवार को एम्स लेकर आई थी, जहां डॉक्टरों ने मां को भर्ती करने के लिए कहा।

लड़की शनिवार की शाम अकेले अपने घर नौबतपुर जाने के लिए एक आटो पर सवार हुई। चालक ने अकेले देख उसे जानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच पर बगहा टोला के पास स्थित संतोष होटल के पास बहाना बनाकर उतार दिया। वहां पहले से मौजूद चार युवक उसे जबरदस्ती संतोष होटल में लेकर चले गये और एक कमरा में बंद कर उससे सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।

नाबालिग आरोपियों से छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी मारपीट कर उसे चुप रहने को कहते। आरोपियों ने नाबालिग को दो दिनों तक होटल में बंद रखा और दुष्कर्म करते रहे। इस दौरान नाबालिग को खाना-पानी देते थे।

इधर, पीड़िता के परिजनों ने उसकी तालाश करते रहे मगर उसका कहीं अता पता नहीं चला। सोमवार को आरोपियों ने नाबालिग को होटल से घर जाने के लिए छोड़ा, तब वह घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन, उसे लेकर जानीपुर थाना पहुंचे।

तीन गिरफ्तार, होटल मालिक फरार

पुलिस तत्काल नाबालिग को लेकर संतोष होटल पहुंची, जहां युवती ने होटल की पहचान करते हुए तीन युवकों की भी पहचान की। पुलिस ने धीरज नौबतपुर, रमेश और बुची बगहा टोला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, होटल मालिक फरार हो गया। पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस आटो चालक की खोज कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में होटल संचालक, आटो चालक सभी की मिलीभगत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button