‘सरहद’ से ‘तिरंगा’ तक, दिल में देशभक्ति की अलख जलाती हैं ये हिट भोजपुरी फिल्में
डेस्क। 15 अगस्त देश की आजादी का दिन है। इस मौके पर देशवासी तिरंगे के रंग में रगे हुए हैं। ऐसे में अगर टीवी पर देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में देखने के लिए मिल जाए तो बात ही कुछ और होगी। हिंदी सिनेमा की तरह ही भोजपुरी में भी हर त्योहार और इवेंट को बेहतरीन तरीके से फिल्मों के माध्यम से परोसा गया है। आज हर कोई देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को याद कर रहा है। जहां बात देशभक्ति की होती है, वहां बॉलीवुड सबसे आगे रहता है। क्योंकि देशभक्ति और हिंदी सिनेमा का काफी पुराना नाता है। यहां पर पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल जैसे स्टार्स ने देशभक्ति फिल्मों में काम किया है, जिसे आपको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बता रहे हैं देखिए…
आतंकवादी
खेसारी लाल यादव और शुभि शर्मा स्टारर फिल्म ‘आतंकवादी’ एक एक्शन-ड्रामा है। इसमें दोनों ही कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इसमें एम आई राज ने डायरेक्ट किया है।
बॉर्डर
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘बॉर्डर’ को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म उनकी सुपरहिट रही थी। इसमें उनके अपोजिट आम्रपाली दुबे ने लीड रोल प्ले किया था।
इंडिया vs पाकिस्तान
देशभक्ति से ओत-प्रोत भोजपुरी फिल्म ‘इंडिया vs पाकिस्तान’ में अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडे ने लीड रोल प्ले किया है। इसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है।
फौजी
‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ और ‘रानी नंबर 786’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रानी चटर्जी स्टारर फिल्म ‘फौजी’ देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई है। इसमें उनके अपोजिट शिवम तिवारी ने फौजी का रोल प्ले किया था।
मां तुझे सलाम
पवन सिंह और मधु शर्मा स्टारर फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ में जबरदस्त देशभक्ति का जज्बा देखने के लिए मिला है। इसमें एक्टर ने एक सच्चे भारतवासी का परिचय दिया है। इसे देखकर आपको भी एहसास होगा कि राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है।