उत्तराखण्ड

चार ट्रेन हुई निरस्त, बाकी तीन से 11 घंटे तक चली लेट

लक्सर। पटियाला जिले के शंभू में 17 अप्रैल से किसान रेल की पटरियों पर आंदोलन कर रहे हैं। इससे ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से लड़खड़ाया हुआ है। इसी कारण गुरुवार में लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की बाड़मेर से ऋषिकेश, ऋषिकेश एक्सप्रेस, हरिद्वार से ऊना हिमाचल, ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर से ऋषिकेश व ऋषिकेश से श्रीगंगानगर, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त कर दी गई।
आंदोलन की वजह से कई अप गाड़ियों को शंभू स्टेशन से पहले अंबाला कैंट जंक्शन या राजपुरा जंक्शन पर तथा डाउन गाड़ियों को शंभू के बाद जालंधर सिटी जंक्शन या लुधियाना जंक्शन पर घंटों रोका गया। इससे गाड़ियां काफी लेट हुई। लक्सर, रुड़की, हरिद्वार आने जाने वाली जम्मूतवी से वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट से धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस दोनो 11-11 घंटे की देरी से चली। इसी रूट की अमृतसर से हावड़ा, मेल एक्सप्रेस 10 घंटे, कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी सुपरफास्ट 7.30 घंटे, अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस 6 घंटे तथा जबलपुर से हरिद्वार, स्पेशल सुपरफास्ट व जम्मूतवी से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस दोनो 5-5 घंटे, जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस व हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश, दून एक्सप्रेस दोनो 4-4 घंटे, गोरखपुर से अमृतसर समर स्पेशल 3 घंटे लेट होकर चल रही हैं।
यही नहीं, लक्सर, रुड़की, हरिद्वार की 5 ट्रेनो का रूट डायवर्ट किया गया। जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस, कोलकाता से अमृतसर, अकाल तख्त एक्सप्रेस, पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस और न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, कर्मभूमि एक्सप्रेस को अंबाला कैंट से डायवर्ट करके सीधे साहनेवाल (पंजाब) भेजा गया। जबकि अमृतसर से कटिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस भी लुधियाना से डायवर्ट होकर पुरानी दिल्ली पहुंची।

इतने लंबे समय तक रेलवे ट्रैक जाम करना अत्यंत खेदजनक है। मुसाफिरों को अपूरणीय परेशानी हो रही है। समस्या जल्दी से जल्दी हल करने के लिए रेल मिनिस्टर और जीएम को पत्र भेजा है।
आफताब खान, सदस्य रेलवे सलाहकार समिति, मुरादाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button