देहरादून। जन केसरी।
प्रेमिका की हर ख्वाईश पूरी करने के लिए एक आशिक चोर बन गया। दिनभर कबाड़ी का काम करने के बहाने रैकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी सहित अन्य मामलों में ये अभीतक पांच बार जेल जा चुका है। पुलिस ने रविवार को तीन चोरियों का खुलासा करते हुए छठवीं बार उसे जेल भेजा दिया है।
जफर अहमद निवासी ब्राहमणवाला ने शनिवार को पटेलनगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया। जफर ने बताया कि उसके घर से तीन लाख 90 हजार रूपये नगद सहित लाखों रूपये के जेवरात चोरी हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे से एक युवक संदिग्ध हालत में नजर आया। फुटेज में नजर आ रहे युवक की तलाशी के लिए कई टीमें गठित की गई। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपी दिलशाद (22) पुत्र इलियास निवासी रामपुर मनिहारन थाना रामपुर सहारनपुर को ब्राहमणवाला के एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी एक शादीशुदा गर्लफ्रेंड हैं। जो कि सहारनपुर में रहती है। प्रेमिका ने कहा था कि तुम देहरादून में घर खरीद लो, इसके बाद दोनों वहीं साथ रहेंगे। इसके लिए वे कबाड़ी के बहाने दिन में रैकी करता था और फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी युवक घर खरीदने के लिए ही चेारी के माल से ही नौ लाख 85 हजार रूपये का माल जमा कर लिया है।
पुलिस टीम में शामिल
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर निहारिका भट्ट, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज नरोत्तम सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विवेक भंडारी, मुकेश भट्ट, आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह, दारोगा नवीन जोशी, कांस्टेबल जितेंद्र, अजय, आशीष राठी, संतोष शामिल रहे।