वार्डों में नहीं हो रही फॉगिंग, मच्छरों ने किया परेशान
रुड़की। मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से शहर में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। शाम के समय बाहर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। शहर के कुछ इलाकों में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी वार्डों में बराबर फॉगिंग नहीं करवा रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही है।
अगर कोई दो मिनट भी बाहर खड़ा हो जाए तो मच्छर डंक मारकर परेशान कर डाल रहे हैं। नगर निगम की ओर से संचारी रोगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वार्डों में नियमित फॉगिंग न होने से मच्छर परेशान कर रहे हैं।
वार्ड नंबर एक में काफी दिनों से नाली की सफाई नहीं हो रही। इसकी वजह से वहां गंदगी फैली हुई है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। फॉगिंग का भी कोई ठिकाना नहीं है। वार्ड के प्रमोद सैनी, रामलगखन, लीलावती देवी आदि ने बताया कि नाली साफ करवाने के लिए कई दिनों से परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है। शेरपुर, माजरा आदि क्षेत्रों में इस तरह की दिक्कतें है। जहां नालियों में सिल्ट जमा हुआ है, जिससे दिनभर बदबू आती है। बारिश होने के साथ ही जलभराव की समस्या बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने नियमित फॉगिंग कराने की मांग की। ठीक इसी प्रकार की समस्या वार्ड 15 में भी है। यहां भी साफ सफाई में लापरवाही की जा रही है। कीटनाशक का छिड़काव समय से नहीं किया जा रहा है। रामनगर, रामपुर चुंगी आदि क्षेत्रों के निवासियों का भी आरोप है कि डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा उचित व्यवस्था नहीं की गई है।