खूनी संघर्ष के पांच आरोपी गिरफ्तार
देहरादून । मंगलौर कोतवाली छेत्र के आमखेड़ी गांव में हुए खूनी संघर्ष के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे व धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। पुलिस फरार आरोपियों के ठिकानों पर भी दबिश दे रही है।
मंगलवार को आमखेड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। झगड़े में करीब आठ लोग घायल हो गए थे। एक ग्रामीण आजाद (45) के सिर में धारदार हथियार लगने से उसकी मौत हो गई थी। रविंदर व एक अन्य गंभीर रूप घायल का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। अंकित कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मंगलवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने उसके चाचा आजाद को घेरकर धारदार हथियारों से उस पर हमला बोल दिया था। इस दौरान आठ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आदित्य, सुशील, विक्की,जोगिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन, शोरभ उर्फ बंटी व गजेंद्र सिंह निवासी आमखेड़ी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर सुशील, विपिन नरेंद्र, गजेंद्र, सौरभ उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे व कुल्हाड़ी समेत अन्य धारदार हथियार बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि गांव में सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस बल तैनात है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।