ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एक लाख तक का जुर्माना
देहरादून।
ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ विधिक माप विज्ञान की टीम ने बड़ी कार्यवाई की है। टीम ने आठ ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 50 से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। टीम के अनुसार ये कंपनियां नियमों के विरूद्ध ऑनलाइन के माध्यम से प्रोडक्ट बेच रही थी।
विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ ई कॉमर्स कंपनियां निर्धारित मानक के विरूद्ध अपना प्रोडक्ट बेच रही है। टीम ने जांच पड़ताल के बाद आठ ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि अयूर हाउस वेस्ट पटेलनगर रोड वेस्ट 2 नई दिल्ली पर 50 हजार, एचईएम कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड सी-5 रिद्धी सिद्धी अपार्टमेंट मियानगर एक्स रोड मलाड मुंबई पर 75 हजार, गुड रिक ग्रुप लिमिटेड कैमिला हाउस कोलकता पर 50 हजार, नेचर ऐज बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड चार्टड हाउस मुंबई पर 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा रिजेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड लांगस्टीक पार्क मोदीनगर गाजियाबाद पर 50 हजार, एलकम नेशनल एमजी रोड सुल्तानपुर नई दिल्ली पर एक लाख, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड हाउस सावंत मार्ग चकला अंधेरी मुंबई पर 50 तथा एक्वा विटल मेगनापुरम मुल्लाअली हैदराबाद पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि समझौता शुल्क के रूप में ये धनराशि वसूली की गई है।