देहरादून

कैंट में बायोमैट्रिक मशीन से कर्मचारियों में खौफ

देहरादून। जन केसरी
कैंट बोर्ड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की हाजिरी बायोमैट्रिक मशीन से लगाने की व्यवस्था है। ये अनिवार्य भी है। सीईओ अभिनव सिंह के आदेश हैं कि सुबह दस बजे के बाद अगर कोई कर्मचारी कार्यालय में आता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले सीईओ ने दस बजे के बाद बायोमैट्रिक मशीन उठाकर अपने कक्ष में रख दी थी। ताकि देरी से आये कोई कर्मचारी हाजिरी नहीं लगा सके। आजकल कर्मचारियों में इसको लेकर खौफ है। वहीं, कुछ कर्मचारियों ने अंदरखाने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि शाम को भी छुट्टी का समय निर्धारित होना चाहिए। वरना वे सुबह समय से नहीं आयेंगे।

कैंट बोर्ड परिसर में  सफाई करते कर्मचारी
कैंट बोर्ड परिसर में सफाई करते कर्मचारी

खबर का असर: कैंट बोर्ड कार्यालय की सफाई व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी कार्यालय की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद हो गई है। इससे पूर्व यहां की सफाई व्यवस्था चौपट थी। जन केसरी न्यूज पोर्टल ने दो दिन पहले इस समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद यहां के अधिकारी हरकत में आये। इसके बाद परिसर की सफाई व्यवस्था शुरू की गई। गुरुवार को बिल्डिंग में उगे घास, सार्वजनिक शौचालय आदि की सफाई की गई। गेट के बाहर सफाई कर्मियों ने जेसीबी की मदद से नाली की सफाई की।
अधिकारी के निर्देश पर स्मार्ट कैंट बोर्ड कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। लेकिन क्षेत्र में ये समस्या बरकरार बनी हुई है। नालियों की सफाई ठीक से नहीं होने से चौक हो गई हैं। बारिश होते से नालियों का कचरा सड़कों पर बहने लगता है। ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगें को उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button