चट्टानी हिमस्खलन पर विशेषज्ञों ने की चर्चा
रुड़की। सीबीआरआई में तीन दिवसीय चट्टानी हिमस्खलन, चट्टान कटाव एवं मलबा प्रवाह का मॉडलिंग विषय पर इंडो-स्विस कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सीबीआरआई और एसएलएफ स्विटजरलैण्ड, स्विस ऐजंसी फार डेवलपमेन्ट एण्ड कोपरेशन (एसडीसी) ने संयुक्त रूप से आयोजित की। जिसमें स्विटजरलैण्ड के चार विशेषज्ञों और सीबीआरआई के विशेषज्ञों ने मॉडलिंग पर व्याख्यान दिए।
कार्याशाला का उद्घाटन सीबीआरआई के कार्यकारी निदेशक डा. हरपाल सिंह ने किया। विशेषज्ञों ने चट्टानी हिमस्खल, चट्टान कटाव तथा मलबा प्रवाह पर व्याख्यान दिए। कार्याशाला में आईआईटी रुड़की, एनआईएच रुड़की, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, पंजाब विश्वविद्यालय, बीएचयू वाराणसी आदि संस्थानों व विश्वविद्यालयों के 35 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का समापन पैनल डिस्कशन व प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को निदेशक सीबीआरआई प्रो. आर प्रदीप कुमार ने प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान मंच पर एसडीसी की डा. तनुश्री वर्मा, एस एल एफ के डा. ईव वुलर, कार्यक्रम के संयोजक डा. डीपी कानूनगो, ओडीएस केनदीम अहमद रहे। उदघाटन सत्र का संचालन डा. राजेश कुमार दास ने किया।